PM Modi in Leh : China को सख्त संदेश-विस्तारवाद का युग खत्म, ये विकासवाद का समय | वनइंडिया हिंदी

2020-07-03 2,324

Suddenly Prime Minister Narendra Modi reached Leh has given a strong message to China. Addressing the soldiers of the Indian Army, PM Narendra Modi said that the era of expansionism is over. Now is the time for evolution. In rapidly changing times, evolutionism is only relevant. There is an opportunity for developmentalism and developmentalism is the basis of the future.

अचानक लेह पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन को सख्त संदेश दिया है. भारतीय सेना के जवानों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विस्तारवाद का युग खत्म हो चुका है. अब विकासवाद का समय आ गया है. तेजी से बदलते हुए समय में विकासवाद ही प्रासंगिक है. विकासवाद के लिए अवसर है और विकासवाद ही भविष्य का आधार है.

#PMModiInLeh #China #oneindiahindi